पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने पहुँचने से पहले आतंकवादी, श्रीलंका के स्वागत में धमाका न कर दें
एजेंसी के हवाले से समाचार पत्र लिख रहे हैं कि श्रीलंका की टीम पाकिस्तान में एक टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने पर सहमत हो गयी है. लेकिन ऐसा तब संभव है जब विश्व-1 का पाकिस्तान दौरा सफलतापूर्वक समाप्त होगा. एक मसल है कि दूध का जला छांछ को भी फूक-फूक कर पीता है. कुछ ऐसी ही शर्त के साथ श्रीलंका अपनी क्रिकेट टीम को पाकिस्तान जैसे आतंकियों से भरे देश में भेजने को तैयार हुआ है. श्रीलंका को अपनी टीम के उस दौरे का कडुआ अनुभव अच्छे से याद होगा, जब खिलाड़ियों से लदी बस पर आतंकवादियों ने अंधाधुन्द स्वचालित हथियारों से फायरिंग कर दी थी. वैसे श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड के जिगरे की दाद देनी होगी कि सब कुछ भूलकर अपने खिलाड़ियों को उस देश में भेज रहे हैं, जहां पर आतंकवादियों की समानांतर सरकार चलती है. दोनों देशों के भी टी-20 खेलने पर बनी सहमति से तो यही लगता है कि आतंकवादियों ने इस पर अपनी भी सहमति दे दी है. इस आपसी सहमति पर श्रीलंका के खिलाड़ी कहाँ तक खरे उतरते हैं ये विचार करने योग्य सवाल है. ये इसलिए कि दौरे पर जाने वाले सभी श्रीलंकाई खिलाड़ी अपने उन सीनियर खिलाड़ियों से उस खतरनाक जान जोखिम वाले दौरे की जानकारी ज़रूर करेंगे. ये वरिष्ठ खिलाड़ी इन खिलाडियों को या टिप्स देंगे ये तो दौरे पर जाने वाले खिलाड़ियों के चयन के बाद ही पता चलेगा. मतलब की कितने खिलाड़ी दौरे पर जाने के लिए अपनी उपलब्धता श्रीलंका बोर्ड को देते हैं. पाकिस्तान दौरे पर जाने का मतलब है, मैदान पर पाकिस्तान की 11 खिलाड़ियों से भिड़ने के पहले वहां तक सुरक्षित पहुँचने के लिए इन खिलाड़ियों को आतंकवादियों के निशाने से बचना होगा. पिछली बार तो श्रीलंकाई खिलाड़ियों की बस पर गोलियों से असफल हमला हुआ था, लेकिन हो सकता है कि पिछली बार की चूक से सबक लेकर इस बार और मज़बूत तैयारी से हवाई मार्ग और सड़क दोनों पर अपनी सफलता के लिए आतंकवादी कमर कसे बैठे हों और इस बार चूक न होने की हिदायत के साथ इन्हें लगाया जाए. भारत की टीम भेजी जा रही होती तो सोशल मीडिया के माध्यम से विरोध किया जा सकता था. अब पड़ोसी देश के घर, पड़ोसी श्रीलंका की टीम जा रही है तो भारत को क्या लेना-देना है. सभी दौरे पर जाने वाले श्रीलंकाई खिलाड़ियों को बहुत-बहुत शुभ-कामनायें. ईश्वर से भी प्रार्थना है कि इनका दौरा सफल रहे ताकि इन खिलाड़ियों का खेल भविष्य में भी देखने को मिले.


Comments
Post a Comment