राहुल गाँधी के अनुसार एक साल बाद,भारत बेरोज़गारी से, तो चाइना जॉब देने के लिए जूझता दिखेगा

कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी की माने तो चीन में प्रतिदिन 50,000 युवाओं को रोज़गार मिल रहा है. वहीं भारत में प्रतिदिन 450 युवाओं को रोज़गार मिल रहा है. गूगल में सर्च के बाद प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक़ चाइना  में 60 लाख युवा ग्रेजुएट युवा नौकरी की तलाश में है. वहीँ भारत में 12 करोड़ (ग्रेजुएट और अंडर ग्रेजुएट) युवा बेरोज़गार है. कांग्रेस उपाध्यक्ष के अनुसार जिस रफ़्तार से चीन के युवाओं को जॉब मिल रहा है. इसके हिसाब से चाइना में 50,000 रोजगार प्रतिदिन के हिसाब से 120 दिनों(लगभग सवा तीन महीने) में चाइना में बेरोज़गारी की समस्या ख़त्म हो जायेगी. इसके बाद वर्ष के बचे 8 महीने में 12 लाख नए जॉब के लिए चीन सरकार को बेरोज़गार ग्रेजुएट युवाओं की तेज़ी तलाश शुरू करनी पड़ेगी. अब भारत के बेरोजगार और सृजित रोजगार के आंकड़े देखते हैं. भारत में 450 जॉब प्रतिदिन के हिसाब से 1,64250 जॉब 1 वर्ष में, इतने ही लोगों को रोजगार मिलेंगे. इस हिसाब से देश में बेरोज़गारों की संख्या में इज़ाफा होता रहेगा. इन बेरोजगारों में 20-29 वर्ष के बेरोजगार जोकि 2011 से अब तक जॉब नहीं पा सके है. बेरोज़गारी की समस्या का कारण खोजा जाए तो बढ़ती जनसंख्या है. भारत में जॉब कम उत्पन्न हो रहे हैं, बच्चों का उत्पादन ज्यादा हो रहा है. चाइना ने तो सीधे-सीधे क़ानून बना दिया कि एक पैदा करो, वरना हुक्का पानी बंद. कुछ ऐसा ही भारत को भी क़ानून बनाना पड़ेगा. वरना बेरोजगारों की समस्या जस की तस्बानी रहेगी. जे एन यू के एक बुद्धिजीवी का कहना है कि मोदी सरकार जॉब देने में विफल रही है. इन बेरोज़गारी के आंकड़ों को देखें तो सबसे रोचक आंकड़े कांग्रेस उपाध्यक्ष के हैं. जिस रफ़्तार से चाइना में रोजगार पैदा हो रहे है, उसके हिसाब से भारत को अपने बेरोजगारों की खेप चीन की तरफ भेज देनी चाहिए, इस खेप को चाइना भी हाथों-हाथ इसलिए लेने को तैयार हो जाएगा, क्योंकि उसे अपने देश के रोजगारों के लिए बेरोजगारों की ज़रुरत है. चैनामें हार साल 18,250000 रोजगार पैदा हो रहे हैं. इस हिसाब से चाइना को अपने देश में जो सेवानिवृत हो चुके हैं उन्हें फिर से काम में जुटाना पड़ेगा. राहुल गाँधी के अनुसार भारत में बेरोज़गारी सबसे भयानक समस्या है तो चाइना में आने वाले एक साल में जॉब के लिए बेरोज़गारों का न मिलना भीषण समस्या बनने वाला है. कुल मिलकर लगता है जिसने भी राहुल जी को भाषण लिखकर दिया है उसने 1 या 2 जीरो गलती से लगा दिए हैं या अपने आंकड़ों को गलत पढ़ लिया है. बकौल राहुल गाँधी जी कितनी रोचक बात है कि आने वाले वर्षों में भारत बेरोजगारी से जूझेगा तो चाइना युवाओं को जॉब देने के लिए जूझता दिखायी  देगा.

        

Comments