पोर्न स्टार के बयानों से छवि धूमिल होने से अपने को कैसे बचाते हैं राष्ट्रपति ट्रंप
अब बिल्लू(बिल क्लिंटन) अंकल की तरह इस बार चचा ट्रंप मनमोहनी खूबसूरती के चक्कर में लिपट गए. डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के दूसरे राष्ट्रपति हैं जो खूबसूरती के मोहजाल में फंस गए. ट्रंप से पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन पर उनके प्रेसिडेंट ऑफिस में काम करने वाली मोनिका लेविंस्की ने अपने यौन शोषण किये जाने का आरोप लगाया था. अबकी बार डोनाल्ड ट्रंप पर एक पोर्न स्टार एक बेटी की माँ बन चुकी स्टॉर्मी डेनियल ने आपसी सहमती से शारीरिक संबंधों को बनाने का आरोप लगाया है. सन 2006 का ज़िक्र करते हुए डेनियल कहा है कि मेरी मुलाक़ात ट्रंप से एक गोल्फ टूर्नामेंट के दौरान करवायी गयी थी. इसके बाद ट्रंप होटल के सुइट में बुलाया था और पहली बार हम करीब आये. साथ ही यह भी बताया कि ट्रंप एक मैगजीन का कवर पेज दिखाकर शेखी बगार रहे थे तो मैंने वाही मैगजीन उनपर दे मारी थी. ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से पहले किसी शख्स ने जब स्टॉर्मी दुधमुही बच्ची को लेकर फिटनेस क्लास के लिए जा रही थी तो धमकी दी थी कि ट्रंप को अकेला छोड़ दो. जिस वज़ह से वो बहुत डर गयी थी. पोर्न स्टार में ये भी कहा कि नवम्बर 2016 के राष्ट्रपति के चुनाव के कुछ दिन पहले ट्रंप के वकील के साथ एक समझौता किया था और ट्रंप से संबंधों पर मुंह बंद रखना था. मुंह बंद रखने के एवज़ में 1लाख तीस हज़ार डॉलर दिए गए थे. स्ट्रार्मी यह भी कहा कि वो समझौता करने के लिए इसलिए सहमत हो गयी थी क्योंकि मुझे अपने परिवार की सुरक्षा की चिंता थी. कुछ ऐसा ही पिछली बार के राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने वाली हिलेरी क्लिंटन के प्रेसिडेंट पति बिल क्लिंटन के मामले में भी हुआ था. क्लिंटन पर मोनिका लेविंस्की ने यौन शोषण का आरोप लगाया था. सबूत के तौर पर मोनिका की माँ ने उसकी अंडरवियर को पेश करने की बात कही थी. किसी तरह से राष्ट्रपति पद पर आसीन क्लिंटन को सत्ता और विपक्ष ने एकजुट होकर महाभियोग से बचा लिया था. मोनिका को केस ख़त्म करने के लिए बहुत मोटी रकम अदा की गयी थी. एक हिंदी दैनिक में इस इन्टरव्यू को छापा है. सीवीएस टीवी के लगभग एक घंटे के प्रोग्राम में स्टॉर्मी डेनियल अपने और ट्रंप के बीच के संबंधों का खुलासा 2018 में किया है. स्टॉर्मी इस बात को आज क्यों कह रही हैं वाही बता सकती है. पोर्न स्टार का कहना है कि उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव लड़ रहे ट्रंप से चुनाव पूर्व सुरक्षा के डर से मुंह न खोलने पर समझौता किया था. अब तो डोनाल्ड ट्रंप दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश के प्रेसिडेंट हैं. उन्हें तब के मुकाबले आज ज्यादा असुरक्षित महसूस करना चाहिए. भारत में भी कई छोटे बड़े नेताओं पर यौन शोषण का आरोप लगा तो पूरी की पूरी लड़की और महिला ही गायब हो जाती है. ये पढ़कर खोपड़ी घूम गयी कि अमेरिका जहां पर कई सालों तक बिना शादी के पति-पत्नी की तरह रहते हैं. वहां पर भी इस तरह के आरोपों को स्वीकार किया जाता है. एक पोर्न स्टार जोकि अपने तन के बूते धन इकठ्ठा करती है का टीवी साक्षात्कार दिखाया जाना यही इशारा करता है कि पोर्न स्टार के पीछे कोई है जो डोनाल्ड ट्रंप की छवि को धूमिल कर अपना हित साधना चाहता है.स्टॉर्मी डेनियल्स सरीखी पोर्न स्टार का अमेरिका जैसे आधुनिकता में जी रहे देश के किसी बड़े पर सेक्स संबंधों की बातों से दबाव बनाने की बातें हाज़मा खराब करने जैसी है. 11 साल बाद कोई पोर्न स्टार इस तरह की बयानबाजी कर रही है तो इससे साफ है कि वो कुछ और ज्यादा चाहती है या फिर भारत के राजनीतिकबाजों की तरह ही वहां भी ये बीमारी नेताओं में फ़ैल गयी है.




Comments
Post a Comment