पाकिस्तानी पीएम अब्बासी की यूएस एयरपोर्ट पर तलाशी का मामला:आतंकवाद की हौसला-अफ़ज़ाई का परिणाम

पाकिस्तान को नंगे होने की आदत के कारण ही यूएस एयरपोर्ट पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के कपड़े उतरवा दिए गए. ये बात तो मजाक में लिखी है लेकिन पाकिस्तान की अवाम और सरकार को इस बात पर बहुत ही गहराई से सोचना चाहिए कि आतंकवाद को बढ़ावा देना कितना ज्यादा उसकी सेहत के लिए हानिकारक है. आतंकवाद से पीड़ित देश के एयरपोर्ट पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की इस तरह से तलाशी उसके देश के लिए कितनी घातक बात है. जो अमेरिका हमेशा से पाकिस्तान को भरपूर मदद करता रहा है आज वो भी इस बात समझने लगा है कि दुनिया में लगातार बढ़ रहे आतंकवाद के लिए पाकिस्तान ज़िम्मेदार है. अमेरिका ने भारत के कहने के बाद भी कि आतंकवाद की जड़ पाकिस्तान है ,तब भी उसके आते-जाते रहे राष्ट्रपति हमेशा सुनी की अनसुनी करते रहे. जबकि वर्तमान सरकार ने आतंकवाद से पाकिस्तान के जुड़े होने के सबूत भी दिये थे. लेकिन सच्चाई कभी न कभी सामने आती ही है. वही हुआ, जिसका परिणाम आज आतंकवादियों के दबाव में आकर नवाज शरीफ की जगह बनाये गए प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी को इस रूप में झेलना पड़ा. यूएस लौट कर लीपा-पोती करने की जगह पाकिस्तानी प्रधानमंत्री अब्बासी को आतंकवाद के मुद्दे पर नए सिरे से सोचना चाहिये. आतंकवादियों को पाकिस्तान ने छुट्टा सांड की तरह कहीं आने-जाने की पूर्ण आज़ादी दे रखी है. जबकि आतंकवादियों के सरगना हाफ़िज़ सईद के बार-बार गैर मुस्लिमों पर बयान दिए जाते रहे हैं. हाफ़िज़ सईद खुले मंच से अपने आतंकवादियों से गैर इस्लामिक देशों में बम धमाके धमकी देता रहता है लेकिन पाकिस्तानी सरकारों में रहे प्रधानमंत्री कभी भी उसके खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं की. बीते महीनों में भारत ने हाफ़िज़ सईद के खिलाफ भारत पर हुए आतंकी हमलों पर पुख्ता सबूत दिये तो खान-पूरी करते हुए आतंकी सरगना को नज़र बंद भर किया था. हाफिज सईद ने पाकिस्तान की कोर्ट में याचिका दायर करके अपने नज़रबंद किये जाने को गलत ठहराया था. भारत से मिले सबूतों को अगर पाकिस्तान की सरकार ने अदालत में दाखिल किये होते तो आज हाफ़िज़ सईद जेल में होता, लेकिन इसके उलट कोर्ट से बरी हो जाने ने उसका हौसला बढ़ा दिया जिसके चलते आज वो पाकिस्तान में राजनीतिक दल का गठन करके अपने गुर्गों के बूते प्रधानमंत्री बनने के ख्वाब देख रहा है. पिछले पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों के आतंकवादी मुखिया हाफ़िज़ सईद पर अख्तियार ढुलमुल रवैये के चलते ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी को अमेरिका के एयरपोर्ट पर कपड़े उतरवा कर तलाशी देनी पड़ी. बुलंद हौसलों के साथ पाकिस्तान की सरकार के सीने पर चढ़ कर पार्टी बनाकर प्रधानमंत्री के ख्वाब देखने वाले आतंकवादी मुखिया पर अब कड़े कदम उठाना मुश्किल लग रहा है. जिस हाफ़िज़ सईद को पाकिस्तान ने दुनिया में आतंक फैलाने के लिए. पाला-पोसा था आज वो उनके गले में फंसी हड्डी बन गया है. अमेरिका में हुई ऐसी बेईज्ज़ती को किस रूप में लेकर आतंकवाद पर अपना रुख अख्तियार करती है ये आने वाला वक़्त बताएगा.


    

Comments