मैनेजमेंट गुरु नहीं जिता सकता चुनाव, इसके गुड थिंकिंग और गुड वर्क की भी ज़रुरत होती है(हास्य-व्यंग)

मैनेजमेंट की डिग्री प्राप्त छात्र से एक किसान जाकर मिला और अपनी व्यथा कथा सुनाई कि उसने तालाब बनवाकर मछली पालन का कार्य शुरू किया है. लेकिन बगुले आकर तालाब की मछलियाँ खा जाते हैं. जिसके चलते उसे बहुत नुकसान हो रहा है. क़र्ज़ भी बढ़ता ही जा रहा है. कुछ उपाय बताएं. मैनेजमेंट के डिग्रीधारी ने किसान से उसके गाँव व तालाब का पता लेकर उस जगह का सर्वे करके कोई स्ट्रैटिजी बनाने की बात कही. इस पर किसान ख़ुशी ख़ुशी अपने गाँव लौट गया. दूसरे दिन मैनेजमेंट गुरु अपनी टीम के साथ किसान के गाँव पहुँच गया. किसान के साथ तालाब का निरीक्षण करने के बाद वो किसान को एक हफ्ते बाद बगुलों से छुटकारा पाने की स्ट्रैटिजी बताने की बात कहकर चला गाँव से लौट लिया. एक हफ्ते बाद उसने किसान को बुलवाया और उसको बैठाकर बगुलों को पकड़ने की स्ट्रैटिजी बताने लगा. उसने किसान को विस्तार से बताना शुरू किया कि किसान बाबा आप मार्केट से लगभग सौ मोमबत्ती खरीद लें, और सौ गैस लाइटर खरीद लें. इस सामान के साथ तालाब के किनारे बैठ जाएँ. जब बगुले आयें तो एक मोमबत्ती जला लें और दबे पाँव झाड़ियों के बीच से बगुले के पीछे जाएँ और चुपके से मोमबत्ती उसके सर पर रख दें. और मोमबत्ती के जलकर पिघलने का इंतज़ार करें. जब मोमबत्ती पिघलकर बहने के बाद उसकी आँखों पर आ जायेगी तो बगुले को दिखना बंद हो जाएगा और आप उसको दबोच लीजिएगा. ऐसा करते हुए सभी बगुलों को पकड़ लीजिएगा. आप के तालाब की मछलियाँ सुरक्षित रहेंगी. आपको और कुछ समझना हो तो मुझसे पूछ सकते हैं. किसान को मैनेजमेंट गुरु की पढ़ी-लिखी बातें कुछ अटपटी लगीं तो किसान ने कहा बेटा अगर मैं बगुले के पीछे पहुँच गया और उसे आहात नहीं मिली तो मैं झपट्टा मार का भी बगुलों को पकड़ सकता हूँ. इस पर मैनेजमेंट गुरु ने किसान को समझाते हुए कहा किसान बाबा मोमबत्ती जलाकर बगुले के सर पर रखने में स्ट्रैटिजी काम करेगी. बगुले को आपके झपट्टा मारकर पकड़ने के पीछे स्ट्रैटिजी कहाँ काम करेगी. आप मुझसे बगुलों को पकड़ने की स्ट्रैटिजी जानना चाहते थे,वो मैंनें आपको बता दी. बेचारा किसान ने अपना सर पीटते हुए अपने गाँव वापस लौट लिया. रास्ते भर ये सोचता रहा कि कहाँ मैं इतने पढ़े-लिखे  आदमी के पास आ गया.  लगता है कांग्रेस को भी कोई इसी तरह का चुनाव का मैनेजमेंट गुरु मिल गया. है जिसकी मोमबत्ती जलाकर बगुला पकड़ने वाली थिअरी की तरह ही पीएम मोदी को हारने की थिअरी जानने और समझने के चलते कांग्रेस 21 राज्यों से साफ़ हो गयी है. चुनाव जीतने के लिए मैनेजमेंट गुरु की नहीं गुड थिंकिंग और गुड वर्क की आवश्यकता होती है. अगर कांग्रेस को इस लेख से कुछ ज्ञान प्राप्त हो तो कोई शुल्क देने की ज़रुरत नहीं है. यह ज्ञान की बात पूरी तरह से मुफ्त है. 

Comments