आईपीएल सीएसके बनाम आरसीबी: दर्शक दीर्घा में मिसेज़ कोहली और मिसेज़ धोनी के बीच चल रहा मैच और ज्यादा रोमांचित कर रहा था

कभी -कभी आँखों का जायका बदलने के लिए न्यूज़ और क्राइम पट्रोल और सावधान इण्डिया को तिलांजलि देते हुए आईपीएल का तमाशा क्रिकेट भी देख लेता हूँ. आज पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान एम. एस. धोनी की टोली चेन्नई सुपर किंग्स(सीएसके) रायल चैलेंजर बैंगलौर(आरसीबी) मौजूदा कप्तान विराट कोहली की टीम के बीच रोमांचक क्रिकेट देखने को मिला. आरसीबी के 20 ओवर में 207 रन के अभेद्य स्कोर को भेदने में अपने बल्ले से जो कमाल सीएसके के अम्बाती रायडू और माही ने किया उसे देख कर ज़रूर ये कहा जा सकता है कि क्रिकेट प्रेमियों के पैसे वसूल हो गए होंगे. ओवर घटने के साथ-साथ दोनों टीमों के समर्थकों की धड़कने भी इसी तेज़ी से घटती- बढ़ती जा रही थीं. अंतिम बचे दो ओवर्स में जिस तरह से धोनी ने जिस तरह से पहले रायडू और उसके बाद ब्रावो के साथ मिलकर बल्लेबाजी की उसे देखकर लगा नहीं की धोनी क्रिकेट के मैदान में चुक गए खिलाड़ी है. विकेट के पीछे तेदुए की तरह जिस चपलता से गेंद को लपकते हैं उससे नहीं लगता कि धोनी पर बढ़ती उम्र का असर हो रहा है. के विकेट के पीछे बल्ले से लड़कर गयी गेंद  को दौड़ लगाकर सीमा रेखा के पास जाकर रोका और फैंका वो धोनी का क्रिकेट के प्रति प्रेम को दिखलाता है. 34 गेंदों पर 70 रन ठोंक देना उन्हें युवा खिलाड़ियों की जमात में खड़ा कर देता है. विराट का खेल उनके मैदान पर दिखते आक्रामक रुख के विपरीत रहता है. विरोधी टीम के खिलाड़ी के आउट होने पर इतना  ज्यादा एक्साईट दिखते हैं.उतने ज्यादा वो कप्तानी में नज़र नहीं आते हैं. ये तो मैदान का क्रिकेट देखा. दर्शक दीर्घा में बैठी सपोर्ट करने के लिए बैठीं विराट कोहली की धर्म पत्नी अनुष्का शर्मा कोहली और एम एस धोनी की पत्नी के साक्षी सिंह धोनी में भी क्रिकेट मैच का रोमांच चढ़ा हुआ था. हर डॉट और रन की गेंद पर दोनों के ही रिएक्शन कैमरामैन बीच-बीच में दिखा रहे थे, जिन्हें देखकर आनन्द आ रहा. जब भी धोनी के बल्ले से 6 निकलता उधर साक्षी खड़े होकर ताली बचाने लगती तो उधर अनुष्का एकदम सीरियस हो जाती थीं. हालांकि साक्षी और अनुष्का एक दूसरे को न देख पा रहे हों, लेकिन कैमरा जिस तरह से इन दोनों के रिएक्शन को टीवी स्क्रीन पर दिखा रहा था, वो सच में काबिले तारीफ़ है किसी भी जगह की लाइव टेलेकास्ट को उसी समय में एडिटिंग कर दर्स्र्शकों को दिखाना मजेदार लग रहा था. रायडू के आउट होने पर अनुष्का की टीम की लड़कियों का उत्साह देखने वाला था. वहीँ जब धोनी ने आक्रामक बल्लेबाजी शुरू की तो उसके बाद अनुष्का की टीम शांत हो गयी लेकिन साक्षी की टीम की लड़कियों को अंत तक खुश होने का मौका मिला. धोनी ने अपने को मैच फिनिशर साबित करते हुए 6 जड़ कर मैच को लपक लिया. रोमांचक मैच में दर्शक दीर्घा में एक तरफ बैठीं मिसेज कोहली तो वहीं दूसरी तरफ बैठीं मिसेज़ धोनी ने अपनी ख़ुशी के भावों से और अधिक रोमांच लाइव टेलेकास्ट में भर दिया. मैच में तो मज़ा आया ही लेकिन इन दोनों पत्नियों के बीच चल रहे मैच ने और  अधिक आनंदित कर दिया.

 

Comments