पाकिस्तान को न ले डूबे आतंकवादी हाफिज सईद की प्रधानमंत्री बनने की दीवानगी

कई दिनों से मुझे अपने पड़ोसी की चिंता में बार-बार पेट में मरोड़ उठ रहा है. अरे पड़ोसी से घर के दायें-बायें वाला पड़ोसी न समझ लें. मैं तो उस निकृष्ट पड़ोसी की बात कर रहा हूँ, जो सीमा के उस पार से इस पार अपने दाढ़ी वाले भाई-बंधुओं को ठोंके जाने के लिए भेजता रहता है. चिंता से मरोड़ का तात्पर्य ये है कि पाकिस्तान में कौमी एसेम्बली बोले तो लोकसभा के चुनाव होने वाले हैं.इस बार के चुनाव की ख़ास बाद ये है कि इन पाकिस्तान का बड़ा भाई कुख्यात आतंकवादी सरगना हमारे देश के कुछ नेताओं का चहेता हाफ़िज़ सईद भी अपने गुर्गों के साथ एके-47 और हैण्डग्रेनेड लेकर चुनाव मैदान में कूद पड़ा है. ऐसा कैसे हो गया कि एक इंटरनेशनल फेम का ईनामी आतंकवादी अन्य छुटभैय्ये आतंकवादियों के साथ पाकिस्तान में अब चुनाव लड़ कर पीएम प्रेसिडेंट बनने के लिए ट्राई मार सकता है. खैर क्या करना अब पेट में उठने वाले मरोड़ की बात करते हैं. मरोड़ इस बात के लिए उठ रहा है कि जो हाफिज सईद अपनी कुख्याति के कारण अमेरिका द्वारा ईनामी आतंकवादी घोषित हो चुका है. अगर वो चुनाव जीतकर प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति बन गया तो पाकिस्तान के छोटे स्तर के आतंकवादियों का क्या होगा. जो इतनी भीषण गरीबी और महंगाई की मार झेल रहे हैं उनका क्या होगा. जिस पाकिस्तान के नेता वर्तमान में दूसरे देशों में भिक्षाटन कर किसी तरह से देश का खर्चा चला लेते हैं. दूसरे देश तरस खाकर मदद कर देते हैं, अगर कहीं आतंकवादी सरगना हाफिज सईद पीएम बन गया तो अपनी कुख्याति से नाम कमा चुके को भी ओसामा बिन लादेन की तरह ही ठोंक न दे. तब ये भिखमंगे पाकिस्तानी बेचारे क्या करेंगे. इकलौता अमेरिका ही है जो इन्हें चारे के रूप में इस्तेमाल करता रहा है. जबब तक ये अमेरिका के काम के रहे तब तक इन्हें मुंह लगाता रहा. अब जबकि पाकिस्तान के अमेरिका को लादेन गैंग के हमले की बात नहीं बतायी तब से उधार खाए बैठे अमेरिका ने कटोरे में कुछ भी डालना बंद कर दिया है. पाकिस्तान को अभी तो कुछ मिल भी जाता है, हाफिज के पीएम बन जाने पर तो विश्व समुदाय इसका हुक्का पानी बंद कर देगा. तब तो पाकिस्तान को अपने देश के हालात सुधारने के लिए टेंडर डलवाना शुरू करना पड़ेगा. अब सवाल ये उठता है. क्या हाफिज सईद विश्व समुदाय को प्रदंमंत्री के रूप में मान्यता देंगे? इन बातों को सोचने के बाद लगता है पाकिस्तान ख़त्म तो नहीं होने वाला है. जो हालात इस समय बन चुके हैं उससे लगता है कि पाकिस्तान कुछ वर्षों में कुछ भयानक होने वाला है.
 

Comments