पाकिस्तान के रुढ़िवादी झंडाबरदारों को अपनी बोल्डनेस से ललकारती रहती हैं पाक मॉडल्स
पाकिस्तान की मॉडल अजेंलिखा ताहिर ने कुछ दिन पहले बिकिनी वाली फोटो से सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया था और अब एक दूसरी पाकिस्तानी मॉडल ने बोल्ड फोटोशूट करवाकर इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है। मॉडल के बेहद बोल्ड और बिंदास फोटो खूब वायरल हो रहे हैं। पाकिस्तान की मॉडल अजेंलिखा ताहिर ने कुछ दिन पहले बिकिनी वाली फोटो से सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया था और अब एक दूसरी पाकिस्तानी मॉडल दिया अली ने बोल्ड फोटोशूट करवाकर इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है। मॉडल के बेहद बोल्ड और बिंदास फोटो खूब वायरल हो रहे हैं। जो भी इन फोटो को देखता है वे एक पल के लिए नजरें टिका लेता हैं। लंदन में जन्मी दीया ने फाइनेंस में एमबीए किया है पर उन्होंने मॉडलिंग में करियर बनाने का फैसला लिया। जल्द ही दिया मिस इको इंटरनेशनल 2018 में पाकिस्तान को रिप्रजेंट करेंगी। 24 साल की मॉडल दिया पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री और कुछ टीवी धारावाहिकों में भी काम कर चुकी हैं। 2017 में मिस मिस्टर वर्ल्ड इंटरनेशनल में पाकिस्तान की तरफ से हिस्सा ले चुकीं दिया 2016 में फिलीपींस में आयोजित मिस एशिया पेसिफिक में परपेचुअल का टाइटल जीत चुकी हैं। दिया अली मेनचेस्टर में प्रसारित होने वाले टीवी शो गुड मॉर्निग मेनचेस्टर को होस्ट करती थी। 2015 में दिया पाकिस्तान आ गईं और यहीं बस गईं। यहां उन्होंने अपने मॉडलिंग और एक्टिंग करियर की शुरूआत की। दिया एक्टिंग के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है। वह सोशल मीडिया पर अपनी हॉट, सेक्सी फोटो शेयर करती रहती है। संकीर्ण विचारधारा से ग्रसित पाकिस्तान में अक्सर फ़िल्मी या किसी अन्य मुद्दों पर इनकी रुढ़िवादी विचारधारा को आधुनिक युग की मोहतरमायें कुछ कर गुजरने के सपनों के साथ ऐसे रुढ़िवादी धर्म के झंडाबरदारों से भिड़ती रहती हैं. बोल्डनेस में सभी को पछाड़ देने का दम रखने वाली पाकिस्तानी फिल्म कलाकार और मॉडल कुछ ऐसा करने की फ़िराक में रहती हैं, ताकि इन पर किसी बॉलीवुड या हॉलीवुड के निर्माता की नज़र पड जाए. हुमा खान से लेकर मीरा तक ने अपने ज़बरदस्त बोल्डनेस से पाकिस्तान के रुढ़िवादी को क्लीन बोल्ड करती रहती हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर अश्लील तस्वीरों के चलते कंदील बलोच नामक एक मॉडल की हत्या उसके भाई ने ये कहते हुए कर दी थी कि वो इस्लाम के रास्ते से भटक रही थी.अब एक बार फिर से दिया अली नामक मॉडल ने टू-पीस कास्ट्यूम पहन कर कराये फोटो सूट के कारण सोशल मीडिया में आग लग गयी है. ये आग पाकिस्तान में कभी भी फ़ैल सकती है.



Comments
Post a Comment