हाफ़िज़ सईद की पार्टी जीरो पर आउट : सुधीर चौधरी के डिजाइनर मीडिया को पाकिस्तानी अवाम ने औकात बता दी

ज़ी न्यूज़ के महारथी पत्रकार सुधीर चौधरी के डिजाइनर मीडिया के सत्य वचन का डीएनए टेस्ट करते हैं. पाकिस्तान में चुनाव में जब भारत के डिजाइनर मीडिया का आंकलन करने पर समझ में आ गया कि इमरान खान की तहरीके इन्साफ सत्ता पर काबिज हो सकती है इस जीत के पीछे मोदी फैक्टर काम कर रहा है तो उन्हें कमतर करने के लिए एक दिन पहले भारत के बिकाऊ चैनल ने खबर चलायी कि इमरान खान की पीटीआई और पाकिस्तान आर्मी के बीच फिक्सिंग हो गयी है.टीवी स्क्रीन पर चल रही इस फिक्सिंग की बात को सुनते ही सुधीर चौधरी याद आ गए, क्यों याद आये, ये सविस्तार लिखता हूँ. चुनाव पूर्व भ्रष्टाचार में लिप्त वहां के हुक्मरानों पर पाकिस्तान के न्यूज़ चैनल डिबेट करके वहां की अवाम को सच्चाई बताते रहते थे. पाकिस्तान को आये-गए भ्रष्ट प्रधानमंत्रियों ने किस तरह से पाकिस्तान को लूटा-खसोटा है. ऐसे कुछ वीडियों यू-ट्यूब पर देखे गए और सोशल मीडिया पर शेयर किये गए. इन वीडियो में देखा और सुना कि डिबेट में बैठा पाकिस्तानी बुद्धिजीवी पिछले सरकार के प्रधानमंत्री को गरिया रहा है, लेकिन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देश की अर्थव्यवस्था संभाल ले जाने की तारीफ़ कर रहा है. पाकिस्तान में भी बहुत करप्शन है. इस वीडियो में जब ये बात सुनी तो कानों पर भरोसा नहीं हुआ तो इसे सुनने के लिए रिवर्स किया तो बहुत अच्छा लगा कि पाकिस्तानी चैनल में बैठे मेहमान और एंकर सभी पीएम मोदी की ईमानदारी, गुड गवर्नेस के कशीदे पढ़ रहे हैं. कुछ इसी तरह का अन्य वीडियों में भी देखने को मिला. इसके बाद सुधीर चौधरी के डिजाइनर मीडिया के शब्दों को मथने लगा. सोच में पड़ गया कि कट्टर दुश्मन पाकिस्तान में भी पीएम मोदी जैसे ईमानदार और कर्मठ नेता की लोग तारीफ़ करते हैं. वहीँ भारत का डिजाइनर मीडिया पीएम मोदी को हमेशा ही नकारात्मक सोच के साथ दिखाता रहता है. भ्रष्टाचारियों को सबक सिखाने वाले पीएम मोदी को झूठी खबरों के माध्यम से घोटालेबाज़ को संरक्षण बताने का भरपूर प्रयास किया जाता है. इमरान खान ने भी भारतीय मीडिया की बखिया उधेड़ते हुए कहा है कि मीडिया मुझे बॉलीवुड फिल्मों का विलेन साबित करने में लगा हुआ है. पाकिस्तान के होने प्रधानमंत्री की बातों को अनर्गल बयान नहीं कहा जाना चाहिए. इमरान खान ने यह हवा में नहीं कही हैं. उन्हें भी चुनाव में जिस तरह से मोदी नाम का सकारात्मक फायदा जनता के वोट के रूप में मिला है. इन्हीं बातों को सामने रखकर कही होंगी. इमरान खान के बयान के बाद पूरी तरह से सुधीर चौधरी के डिजाइनर मीडिया की बात मज़बूती से साबित होती है.भारत के डिजाइनर मीडिया के अनुसार पीएम मोदी भ्रष्टाचार के संरक्षक है तो इसके उलट पाकिस्तान मीडिया उन्हें एक बहुत अच्छे शासक के रूप में पाकिस्तान की अवाम के सामने पेश करते हुए, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री उनसे सबक लेने की सीख देता है. साथ ही पीएम मोदी की अपने देश के प्रति ईमानदारी की मिसाल देता है. इन सब बातों से ही समझा जा सकता है, भारत के मीडिया फैमली के लोग कितने सतहे और घटिया स्तर तक नीचे गिर चुके हैं. अगर पाकिस्तान के भावी पीएम इमरान खान के बयान को देखें तो भारत के डिजाइनर मीडिया ने पाकिस्तान की अवाम और नेताओं में अपनी छवि को कितना काला कर लिया है. कांग्रेस और अन्य क्षेत्रीय कश्मीरी दलों से कुछ पाने की लालसा में इन डिजाइनर मीडिया ने कश्मीर में पत्थरबाजों को मेमना और भारत की सेना को राक्षस दिखाने में जी-जान से जुटे रहे, लेकिन पीएम मोदी की पाकिस्तान मीडिया ने जो छवि पेश की उससे प्रभावित पाकिस्तान की अवाम ने भारत के विकृत मानसिकता वाले पत्रकारों उनकी औकात में ला दिया. इन लोगों के कश्मीर पर भ्रामक और नापाक प्रचार को ध्वस्त करते हुए पाकिस्तान की जनता ने इमरान खान की पार्टी को जनादेश दे दिया.बकौल सुधीर चौधरी इन डिजाइनर पत्रकारों की भ्रामक खबरों को पाकिस्तान की जनता ने सच मान कर वोट किया होता तो कश्मीर में आतंकवाद फ़ैलने वाला आतंकवादी सरगना हाफ़िज़ सईद प्रधानमंत्री की कुर्सी को सुशोभित करने की तैयारी कर रहा होता. सुधीर चौधरी के डिजाइनर मीडिया को यह बात अच्छे से समझ लेनी चाहिए कि उनकी झूठी और भ्रामक खबरों पर सच्चे देश भक्त मोदी की छवि भारी पड़ती जा रही है. यह पीएम मोदी की छवि का ही कमाल है कि पाकिस्तान में कश्मीर के मुद्दे पर मोदी हावी हो गए यह बाद हाफिज सईद चुनाव में एक भी सीट न मिलने से साबित हो जाती है.

Comments