इन्स्टाग्राम पर ग्लैमरस प्रियंका के फ़ालोअर्स, दाढ़ी-मूंछ वाले पीएम मोदी से अधिक :सस्ती लोकप्रियता का माध्यम हैं सोशल साइट्स

न्यूज़ पेपर में खबर पढ़ी कि इन्स्टाग्राम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहीं अधिक फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के फॉलोअर्स हैं. समाचार के अनुसार प्रियंका चोपड़ा को 2.5 करोड़ लोग फॉलो करते हैं. फोटो शेयरिंग वेबसाइट पर प्रियंका चोपड़ा के बाद पीएम नरेंद्र मोदी-1.36, अमिताभ बच्चन-95लाख, शाहरूख खान-1.33, सलमान  खान-1.73, दीपिका पादुकोण-2.49 करोड़ हैं. प्रियंका चोपड़ा के सिंगर ब्वाय फ्रेंड निक जोसान-1.55  इस मामले में पिछड़े हुए हैं. आज के इस महा आधुनिक युग में किसी का फालोवर कोई व्यक्ति तभी बनता है जब उसे उससे कुछ अच्छा सीखने की उम्मीद हो. जैसा कि ये परिणाम है उसके अनुसार प्रियंका चोपड़ा के सबसे करीब एक अन्य बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण हैं, जिसके 2.49 फलोवर हैं. कुल मिलाकर देखें तो पीएम मोदी दीपिका पादुकोण के बाद हैं. देखा जाये तो न्यूज़ लिखने वाले ने बड़ी चतुराई का परिचय देते हुए प्रियंका चोपड़ा की रेटिंग बढ़ाने के लिए अभिनेत्री दीपिका नाम न दे कर देश के प्रधानमंत्री मोदी का नाम सिर्फ प्रियंका चोपड़ा को सस्ती लोकप्रियता दिलाने के लिए रखा है. वैसे भी वेबसाइट पर शोहरत पाने में बॉलीवुड अभिनेत्रियाँ ज़्यादा असरदार हैं. कुछ सालों पहले तक पोर्न साइट पर, पोर्न स्टार सनी लियानी ने अपनी फिल्मों से हाहाकार मचा रखा था. किशोरों से लेकर बूढ़े तक सनी लियानी की पोर्न मूवी देखने के लिए उधियाया रहता था. वेबसाईट हमेशा ही उसकी इक्का-दुक्का मूवी ही डालती थी, ताकि लोगों में सनी लियानी की पोर्न मूवी देखने का क्रेज़ बना रहे. इससे सनी लियानी समेत वेबसाईट को भी मोटा माल कमाने का मौक़ा मिलता था. सनी की कोई नयी मूवी आई या नहीं इसे खंगालने के लिए लोग दिन भर में कई-कई बार क्लिक कर साईट में घुसता रहता था. सिर्फ कुछ मिनट की पोर्न मूवी देखने. कुछ वर्षों में सनी लियानी का क्रेज़ कोई नयी पोर्न मूवी न आने से ख़त्म होता चला गया.इस तरह से गूगल से लेकर हर उस व्यक्ति को लाभ मिलता है जो इस व्यवसाय से जुड़े होते हैं. फेस बुक, ट्वीटर,  व्हाट्सअप, इसके बात कई अन्य सोशल साइट्स शुरू हो गयीं. इसी कड़ी में फोटो शेयरिंग साईट इन्स्टाग्राम भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में जुटा हुआ है. बहुतेरे ऐसे लोग होंगे जो इन्स्टाग्राम क्या बला है, नहीं जानते होंगे. लेकिन आज के बाद हर कोई इस न्यूज़ को पढ़ने के बाद प्रियंका चोपड़ा द्वारा पीएम मोदी को पछाड़ने की बात करता हुआ दिखाई देगा. लोकप्रियता की बात करें, तो आज पीएम मोदी दुनिया में ऐसे ब्रांड हैं जिन्हें बाई फेस न जानने वाले नाम से ज़रूर पहचानते हैं. इसके चलते लिखा गया कि प्रियंका चोपड़ा (2.5 करोड़) ने फालोअर्स के मामले में दीपिका पादुकोण(2.49) को न पछाड़कर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पछाड़ा. ये सस्ती लोकप्रियता का बहुत बड़ा और सच्चा उदाहरण है. सोचिये अगर सनी लियानी इस वक़्त एकदम ताज़ा दम होती तो उसकी कुछ फोटोज इन्स्टाग्राम पर तहलका मचाते हुए किसी भी हस्ती को पास न फटकने देती. साईट के नाम के अनुसार कोई व्यक्ति अपनी फोटो शेयर करता है. इस मामले में पीएम मोदी, सलमान खान, शाहरूख खान, अमिताभ बच्चन ये सब खूबसूरत ग्लैमरस प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण के सामने कहाँ तक टिक सकते हैं, इसका अंदाजा खुद लगा सकते हैं. हीरोइनों की कुछ अन्तरंग तस्वीरें जितना तहलका मचा सकती हैं उतना कोई पुरुष हीरो की नहीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम महज़ इसलिए जुड़ा है, क्योंकि वो देश क्या, विदेश में भी उनकी ज़बरदस्त ख्याति है. इसी का नफा लेने के लिए फ़िल्मी ही नहीं, हर क्षेत्र के लोग उनके नाम का इस्तेमाल करने से गुरेज़ नहीं करते हैं. खुद ही सोचें कोई भी व्यक्ति ग्लैमरस प्रियंका की फोटो देखने को लालायित होगा या दाढ़ी-मूंछ वाले पीएम मोदी की.


Comments