चीन के झीजियांग में एक दुर्लब नज़ारा स्थानीय लोगों को देखने को मिला. झीजियांग में बादल जमीन पर आ गिरे. विज्ञान की थ्योरी के अनुसार बादल में जल वाष्प भारी होने के कारण हुआ है. यह प्राकृतिक घटना झीजियांग और तिब्बत में बहुत ही दुर्लभ घटना है.बादलों को ज़मीन पर उतर आने के नज़ारे को देखकर ट्रक ड्राइवर डरकर अपना ट्रक घटनास्थल के पास से दूर ले गया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर कौतूहल का विषय बना हुआ है.
Comments
Post a Comment